छत्तीसगढ़

पुलिस को देख भाग रहे थे नक्सली…एक लाख के इनामी सहित 4 गिरफ्तार…

जगदलपुर। सुकमा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 1 लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि थाना कोंटा से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए मुरलीगुड़ा की ओर रवाना किया गया था। तभी जंगल में दो संदिग्ध व्यक्तियों को भागते हुए गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए बारसे राजा (आरपीसी अध्यक्ष मेहता पंचायत) और मड़कम बंडी से पूछताछ करने पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होना पाया गया। इनमें से डीकेएमएस अध्यक्ष मड़कम बंडी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों नक्सली सुकमा जिले गोलापल्ली के निवासी हैं, इनके द्वारा अभी हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ के पास बम लगाने का आरोप है।

एक अन्य कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम कोत्तागुड़ा और तिमिरगुड़ा के मध्य नाले के पास दबिश देकर मडक़म देवा उर्फ वड्डे को गिरफ्तार किया गया है, यह पूर्व डीकेएमएस अध्यक्ष रहा है। इस पर मोटरसाइकिल लूटने व मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।

इसी जिले में ही जगरगुंडा थाना इलाके में ग्राम विलियमपल्ली एवं राजपेंटा के मध्य घेराबंदी कर डीकेएमएस में सदस्य लेकाम कामा को गिरफ्तार किया गया है। इस पर चिंतावागू नाला के पास रोड में आईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने का आरोप है।

यह भी देखे : ओडिशा का धान खप रहा छत्तीसगढ़ में…पिकअप में 60 बोरी धान लाते एक गिरफ्तार… 

Back to top button
close