छत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी, कुरुद और सिहावा की मतगणना होगी VVPAT पर्ची से ?…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मांगी अनुमति…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर धमतरी जिले के धमतरी, कुरुद और सिहावा की मतगणना वीवीपैट पर्ची से कराने की अनुमति मांगी है। चुनाव आयोग अभी तक इस पर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी है।

यदि पर्ची से गिनती की मंजूरी मिल जाती है तो ईवीएम मशीन और वीवीपैट पर्ची मतगणना होगी। जिस वजह से तीनों सीटों पर नजीते जाने में समय लगेगा। धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में तहसीलदार, पटवारी और दो इलेक्ट्रीशियन द्वारा बिना अनुमति घुसने का मामला सामने आया था। मामले में तहसीलदार और पटवारी को निलंबित किया जा चुका है।

कांग्रेस लगातार भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जता रही है। कांग्रेस लगातार गड़बड़ी की आशंका की शिकायत कर रहे हैं। धमतरी के मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दूसरे दिन ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी।

इसके बाद से कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के लिए अपने कार्यकर्ताओं लगाया है। रात-दिन स्ट्रांग की निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ाने की मांग की थी। कांग्रेस की शिकायत के बाद श्री साहू ने कहा था कि स्ट्रांग रूप में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

यह भी देखे : रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार…मतगणना में गड़बडिय़ों का सिक्सर मारना चाहते है तो यह उनकी भूल है… 

Back to top button
close