क्राइमछत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार…पूना में पढ़ रही छात्रा का गलत मैसेज माता-पिता को भेजता था…फर्जी हस्ताक्षर कर वाहन का कराया पंजीयन…

रायपुर। राजधानी के पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह फर्जी तरीके से दस्तावेजों में हस्ताक्षर कर एक वाहन को दूसरे के नाम पर पंजीयन करा दिया था। साथ ही पूूना में पढ़ रही शहर की एक छात्रा का गलत मैसेज बनाकर उसके माता-पिता को भेजता था और धमकी देता था।

गायत्री नगर निवासी समीरचंद्र सुमन ने अपनी स्कार्पियों वाहन को बिहार के ग्राम फेनहारा पूर्वी चम्पारण निवासी मंटू कुमार के पास बेच दिया था। वाहन के कागजात के साथ नाम ट्रांसफर के लिए फार्म नं 29 व 30 एवं अन्य आरटीओ संबंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर कर सौंप दिया था।

मंटू कुमार द्वारा नाम ट्रांसफर कराने की कोई जानकारी नहीं दिए जाने पर प्रार्थी ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायपुर में संपर्क कर वाहन के संबंध में जानकारी की जो पता चला कि मंटू कुमार ने वाहन को स्वयं के नाम पर ट्रांसफर न करवाकर फर्जी हस्ताक्षर कर राजेन्द्र सिंह के नाम पर ट्रांसफर कर दिया है। समीरचंद्र सुमन ने इसकी शिकायत थाने में की।

एक अन्य मामले में तेलीबांधा निवासी एक महिला की बेटी पूना में पढ़ाई कर रही है। प्रार्थिया की पुत्री का गलत मैसेज मंटू कुमार नाम का लडका लगातार प्रार्थिया एवं उसके पति के मोबाइल फोन पर भेज रहा है। साथ ही धमकी भी दे रहा है।

महिला ने आरोपी मंटू कुमार के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध करवाया। पुलिस ने आरोपी के संबंध में पतासाजी शुरू की और आरोपी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी मंटू कुमार को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।

यह भी देखे : शादी में मचा हड़कंप…मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस… 

Back to top button
close