छत्तीसगढ़

रामविचार नेताम राजस्थान में करेंगे प्रचार…सोमवार को करौली, सवाई और माधवपुर में सभाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा संसद और भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम राजस्थान में चुनावी प्रचार करेंगे। श्री नेताम ३ दिसंबर सोमवार को राजस्थान की करौली, सवाई माधवपुर विधानसभा में सभाएं लेंगे। उन्होंने इससे पहले छत्तीसगढ़ की कई विधानसभा में चुनावी सभा लेने के बाद मध्यप्रदेश में भी चुनावी सभाओं सो संबोधित किया था।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए ७ दिसंबर को मतदान है। राजस्थान विधानसभा में कुल २०० सीटें हैं। इनमें १४२ सीट सामान्य, ३३ सीट अनुसूचित जाति और २५ सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। २०१३ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और वसुंधरा राजे सीएम बनी थीं।

यह भी देखे : VIDEO: नकली नोट दिखाकर मल्टीनेशनल कंपनियों को लगाया चूना…पति-पत्नी CSR फंड के नाम पर कर रहे थे गड़बड़ी…अब तक 65 लाख का घालमेल…5 करोड़ बरामद… 

Back to top button
close