
कवर्धा: कवर्धा जिला पुलिस ने दो युवको को 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 03 लाख रूपये आंकी जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात में कवर्धा के बस स्टैंड के पास दो संदिग्ध युवकों को पकडक़र जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 600 ग्राम चरस बरामद किया गया। दोनों आरोपी चरस को खपाने के फिराक में थे।
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस नारर्कोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।