क्राइमछत्तीसगढ़

ग्राहक सेवा केंद्र के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

चंद्रशेखर प्रभाकर, तेंदुकोना (महासमुन्द)। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामले में तेंदुकोना पुलिस ने दो लोगो को पकड़ा है। बतादें कि तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम खेडीगांव निवासी सुपेंद्र दीवान ने अजीत सिंह, पिता रविशंकर, निवासी नगहरी हफीजाबाद, जिला उन्नाव यूपी के खिलाफ ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज कराया था।

मामला इसी साल का है। थाने में किए गए शिकायत में प्रार्थी ने बताया था कि वह ग्राम भुरकोनी में च्वाइस सेंटर में काम करता है। जहाँ उसे ग्रामीण लोक सेवा केंद्र की सुविधा शुरू करने के लिए मैंने अपने मोबाइल नंबर 9111757510 से www.multibankcsp.com पर अपनी ईमेल आईडी से संपर्क किया।

कुछ देर बाद उसके पास एक फोन कॉल आया। उसने अपना नाम अजीत सिंह, पिता का नाम रविशंकर पता नगहरी हफीजाबाद जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश का होना बताया। उसने ग्राहक सेवा केंद्र के नाम पर मुझसे मेरा नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर, बैंक का नाम ईमेल करने को कहा।

तब प्रार्थी ये जानकारी भेजी, जिसके बाद उसने दोबारा फोन कर बताया कि आपके ईमेल पर हमने कुछ दस्तावेज भेजा है, जिसे भरकर पेमेंट करे। मैंने अजीत सिंह के कहे अनुसार 14,800 रुपए दो किश्त में अजीत सिंह के बताए खाता नाम मल्टी ऑनलाइन सर्विस के अकाउंट नंबर 50200029431731 आईएफएससीकोड HDFC®®®~wv 1 (एचडीएफसी बैंक नई दिल्ली) में जमा कर दिया था।

इसके बाद अजीत सिंह ने आईडी व पासवर्ड भेजा और फर्जी गर्वमेंट साइट www.multibankcps.com में लॉगइन करने कहा। लॉगइन करने पर उसने एसबीआई बैंक में सेटलमेंट अकाउंट ओपन करने कहा और सके नाम पर फिर से 50 हजार रुपए मल्टी ऑनलाइन सर्विस के अकाउंट नंबर 50200029431731 एचडीएफसी बैंक में जमा करने कहा।

प्रार्थी ने 4 किश्तों में यह राशि जमा की। इसके बाद उसने सीएसपी लिंकअप करने के नाम पर फर से उसी खाते में 22 हजार रुपए जमा कराए थे। जिस पर थाना तेंदूकोना में अपराध दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि ऐसी ही घटना रायपुर जिले के गोबरा नयापारा में भी हुई है जिस पर पतासाजी करने से पुलिस को यह बात पता चला कि धर्मेंद्र व उसके साथी विकास मिलकर नाम बदलकर ठगी की है।

दोनों ही आरोपी गणों को पिथौरा न्यायालय से अनुमति लेकर तेंदूकोना पुलिस ने रिमांड लिया था। और उनसे पूछताछ करने उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आज दोनों आरोपियों को पिथौरा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखे : जुआ खेलते 8 आरोपी पुलिस की हिरासत में…50 हजार से अधिक रूपए बरामद 

Back to top button
close