
चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। सरायपाली की बलौदा चौकी पुलिस ने एक ट्रक नशीली दवाइयों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली दवा रायपुर से ओडि़शा लेकर जा रहे थे। पकड़े गए दवाओं की कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी जा रही है।
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी देवव्रत सिरमौर ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से अवैध नशीली पदार्थ के परिवहन करने की सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने हाईवे से लगे थाने चौकी प्रभारी एवं क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।
बीती रात मुखबिर की सूचना पर सराईपाली पुलिस की टीम हाईवे एवं टोल नाकों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि एक ट्रक तेज गति से रायपुर से ओडिशा पदमपुर के रास्ते जा रहा था। पुलिस टीम ने सिरपुर चेकपोस्ट पर सराईपाली की ओर से आ रहे उक्त ट्रक को रुकवाया।
ट्रक की रफ्तार कम होते ही और रात के अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक में सवार दो कूदकर फरार हो गए। वाहन की तलाशी पर 95 पेटी सिरप कीमत 16 लाख 3 हजार 600 रूपए जब्त किया गया। आरोपी विजय साहा निवासी रायगढ़, विरंची तराल सिंह बलांगीर ओडि़शा ने पूछताछ पर कफ सिरप से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किया।
आरोपी विजय ने बताया कि कफ सिरप डुमरतराई के मेडिकल व्यवसायी सुरेश रामानी रायपुर से ला रहे थे। श्री सिरमौर ने बताया कि मौके से ही एक टीम डुमरतराई के लिए रवाना की गई। टीम ने सुरेश रामानी की औषधि वाटिका से उसी बैच की 5 कार्टून 800 नग स्कफ कप सिरप कीमती 84 हजार 400 रुपए बरामद की। व्यवसायी ने पूछताछ के दौरान फरार आरोपी बलांगीर ओडिशा निवासी दिनेश अग्रवाल को माल बेचना स्वीकार किया। फरार आरोपियों की तलाश टीमों द्वारा की जा रही है।
यह भी देखें : ओडिशा से ला रहे थे 115 बोरी धान…बेचने से पहले पकड़ाया…सराईपाली मंडी को किया सुपुर्द…