छत्तीसगढ़

ओडिशा से ला रहे थे 115 बोरी धान…बेचने से पहले पकड़ाया…सराईपाली मंडी को किया सुपुर्द…

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। समर्थन मूल्य में धान बेचने ओडिशा के किसान छत्तीसगढ़ के खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं। वहीं निगरानी टीम व क्राइम स्क्वॉड ओडिशा से आने वाले धानों पर नजर बनाई हुई है। 27 नवंबर की रात क्राइम स्क्वॉड ने एक ट्रैक्टर से 115 बोरी धान जब्त की। टीम ने कार्रवाई के लिए सरायपाली कृषि उपज मंडी को सौंप दिया है।

क्राइम स्क्वॉड को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोंचाडीह ओडिशा से एक ट्रैक्टर में धान भरकर बेचने के लिए सरायपाली धान खरीदी केंद्र लाया जा रहा है। टीम ने बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरपुर पर घेराबंदी कर ओडिशा से आ रहे ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर के चालक ग्राम सिरपुर के बबलू मूटकिया से टीम ने पूछताछ की।

चालक ने बताया कि यह ट्रैक्टर गांव के रूपानंद पटेल का है। धान को ग्राम गोंचाडीह से सरायपाली मंडी बेचने के लिए ले जा रहा है। ट्रैक्टर में करीब 115 बोरी धान लोड है। टीम ने कागजात पेश करने को कहा लेकिन चालक ने कागजात पेश नहीं किया।

यह भी देखे: अब ‘चेक’ डालकर भी निकाल सकेंगे ATM से पैसे… यकीन नहीं हो रहा ना…पर दो निजी बैंकों ने यहां शुरू की ये पहल… 

Back to top button
close