
बीजापुर। जिले के जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार की देर शाम सहायक आरक्षक राजू लेकाम की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक राजू लेकाम भैरमगढ़ थाने में पदस्थ था और छुट्टियां मनाने जांगला के पोटेनार स्थित अपने घर आया हुआ था। नक्सलियों को उसके आने की भनक लग गयी। देर शाम वह घर से कुछ काम से बाहर निकला था, इस दौरान नक्सलियों ने मौका देख उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। एएसपी मोहित गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान छुट्टी पर घर गया था। रविवार शाम को अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी है। प्रथम दृष्टया हत्या नक्सलियों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है।