BSP ब्लास्ट मामला : 14 लोगों की मौत के मामले में तीन अधिकारी गिरफ्तार…रिहा…

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में पिछले महीने हुए गैस पाइप लाइन ब्लास्ट मामले में आज तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। वहीं जमानती धाराओं में गिरफ्तार इन अधिकारियों को थाने से तुरंत ही रिहा कर दिया गया।
जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें नवीन कुमार उप महाप्रबंधक ऊर्जा प्रबंधन, जीएन वेंकटसुब्रह्मण्यम महाप्रबंधक कोक ओवेन बैटरी एवं टी पंड्या राजा महाप्रबंधक हैं। वहीं एक अन्य पीके दास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में 9 अक्टूबर की सुबह एक गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाईन में ब्लास्ट हो गया। इससे कर्मचारी झुलस गए थे।
यह भी देखे : BSP हादसा: DNA टेस्ट के बाद सौंपा जा रहा शव