Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO, कर्जमाफी की मांग : भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली में किसानों की पदयात्रा… देशभर से जुटे

नई दिल्ली। राजधानी के रामलीला मैदान में गुरुवार से डेरा डाले देशभर से आए जारों किसानों ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच संसद की ओर पदयात्रा शुरू कर दिया है। कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत उनकी कई मांगें हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है। उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी। प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं। नयी दिल्ली जिले में उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 346 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

अन्य जिलों के 600 पुलिसकर्मी भी उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त डीसीपी रैंक तक के 71 अधिकारियों के साथ-साथ 9 पुलिस कंपनियां भी मौजूद हैं। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देशभर से आए किसान गुरुवार को रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे।

यह भी देखे: षडयंत्र के तहत शासकीय कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा डाक मतपत्र…अमरजीत भगत ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत…कहा मौलिक अधिकार से रोकना कानूनन अपराध… 

Back to top button
close