छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

षडयंत्र के तहत शासकीय कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा डाक मतपत्र…अमरजीत भगत ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत…कहा मौलिक अधिकार से रोकना कानूनन अपराध…

रायपुर। आदिवासी अंचल के 85 विकासखंडों में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए शासकीय कर्मचारियों एवं पुलिस जवानों को डाक मतपत्र की सुविधा नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीतापुर के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा है कि षडयंत्र के तहत कर्मचारियों को डाक मतपत्र नहीं दिया जा रहा है। किसी भी नागरिक को उनके मौलिक अधिकार से रोकना कानूनन अपराध है, इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए।



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम से सौंपे गए शिकायती पत्र में श्री भगत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2018 विधानसभा चुनाव के ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों एवं पुलिस जवान जो कि आदिवासी एवं सुदूर अंचल के 85 विकासखंड में निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए थे, उन कर्मचारियों एवं पुलिस जवानों को डाक मतपत्र की व्यवस्थ उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

जिसके कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रकार डाक मतपत्र नहीं देने का षडय़ंत्र किया जा रहा है, जिससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने का सरकार नाकाम प्रशासनिक कोशिश किया जा रहा है जो कि प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है।

यह भी देखें : VIDEO: कलेक्टोरेट में अधिकारी से हो गई बहस, मतपत्र से चुनाव कराने की मांग, बसपा ने किया प्रदर्शन

Back to top button
close