छत्तीसगढ़स्लाइडर

अच्छी खबर: 12 दिनों के लगातार काम के बाद आज मिली थोड़ी राहत… खाली समय में आराम करते दिखे कोरोना वारियर्स…

दुर्ग। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से आज सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही पूरा देश परेशान है। इस बीच सबसे ज्यादा मेहनत और परेशानी डॉक्टर्स और अन्य फ्रंटलाइन वारियर्स को हो रही है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से यह तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर थोड़ी राहत की सांस ली जा सकती है।
जिले के इस अस्पताल में 12 दिनों से लगातार 24 घंटे इस ट्रायज एरिया में कोई भी कोरोना वारियर बैठ नहीं पाया।

लेकिन आज 1 घंटे कोई मरीज नहीं आया जिसकी वजह से आज कोरोना वॉरियर्स को कुछ देर आराम करने का मौका मिला। कोरोना संक्रमण से राहत की उम्मीद दिखाती यह तस्वीर सीसिटीवी कैमरा में दर्ज की गई।

Back to top button
close