क्राइम
जैन मंदिर के ट्रस्टी दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

दुर्ग। नगपुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के ट्रस्टी और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हैं। देश के प्रसिद्ध समाजसेवी में से एक रावल मल की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगपुरा जैन तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी रावलमल जैन और उनकी पत्नी सूरज देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है। अभी तक न तो हत्या के कारणों का पता चला है और न ही हत्या की वजह का खुलासा हुआ है। कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।