
धमतरी। बोराई क्षेत्र में पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत की है। ग्रामीणों के अनुसार बोराई थाना प्रभारी, हवलदार और एक आरक्षक बीते 11 नवंबर को एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार भी किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक अन्य घटना में 5 नवंबर को ओडिशा के भारवन बाजार से ऑटो लेकर लौट रहे घुटकेल निवासी उधोराम बेर सड़क पार कर रहा था तभी करीब 200 मीटर दूर पुलिस की टीम ने उसे रोक लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की। यही नहीं झूठे मामले में फंसा देने की धमकी भी दी गई।
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच दुर्योधन नेताम, घुटकेल के सरपंच बीजू राम मरकाम और लिखमा की सरपंच अमरौतिन नागवंशी ने कलेक्टर और एसपी से मामले की जांच करने की मांग की है।
यह भी देखे: सुकमा में मुठभेड़…नक्सल कमांडर मारा गया…बंदूक बरामद…