छत्तीसगढ़
सुकमा में मुठभेड़…नक्सल कमांडर मारा गया…बंदूक बरामद…

सुकमा। सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सर्चिंग पर निकले डीआरजी और एसटीएफ की टीम का नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर जमकर फायरिंग हुई। मुठभेड़ में मिलीट्री नक्सली कमांडर मारा गया। कमांडर के पास से एक एसएलआर भी बरामद हुआ है। वहीं 8 से 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी है।
गुरुवार को सर्चिंग पर निकली सुकमा और दंतेवाड़ा की डीआरजी व एसटीएफ की टीम का सामना नक्सलियों से हो गया। नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस मुठभेड़ में मिलिट्री (दलम) कमांडर ढेर हो गया। उसके शव को फुलबगड़ी थाने ने रिकवर किया है। कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है। ऑपरेशन प्रहार-4 के तहत नक्सलियों के खिलाफ जवान सर्चिंग पर हैं। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है।