ट्रेंडिंगवायरल

प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा वोट देने पहुंचा ये शख्स…बेटा हुआ तो यादगार बनाने रख लिया ये अनोखा नाम….

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। वहीं देवास के रहने वाले एक शख्स से ऐसी मिशाल पेश की है, जो अन्य लोगों को प्रेरणा देने वाली है।

ये शख्स है- संतोष। संतोष ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराकर सिर्फ वोट देने 120 किमी का सफर तय किया और बकायदा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया।

अपना नंबर आने पर उसने वोट डाला और दौडक़र सीधा अस्पताल गया, जहां उसकी पत्नी भर्ती थी। यहां उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद खुश नजर आए संतोष ने अपने बेटे का नाम तक ‘मतदान’ रखा है।

अपनी पत्नी के साथ विशाखा हॉस्पिटल में बैठे संतोष का कहना है कि वे अपने इलाके और राज्य के हरेक व्यक्ति को मताधिकार के प्रति जागरूक करना चाहते थे इसलिए अपना वोट बर्बाद नहीं किया।

यह भी देखे: फैक्ट्री मालिक की परिवार सहित कर रहे थे हत्या की प्लानिंग… सारी बात मोबाइल में हो गई रिकार्ड…फिर ऐसे खुला राज… 

Back to top button
close