NEET : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश- आवेदन जमा करने की तारीख एक हफ्ते के लिए बढ़ा दें… 25 साल से ऊपर के छात्रों को भी दी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि वह नीट की डेडलाइन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दें ताकि छात्र फार्म भर सकें।
आपको बता दें कि नीट की डेडलाइन शुक्रवार (30 नवंबर) को खत्म हो रही है। इसके अलावा कोर्ट ने 25 साल या उससे ऊपर के मेडिकल छात्रों को नीट अंडरग्रैजुएट परीक्षा 2019 में शामिल होने की इजाजत दे दी है। हालांकि बेंच का कहना है कि इस परीक्षा में पास होने वालों का दाखिला कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों के 10 राज्यों के छात्रों के एक समूह ने नीट में ऊपरी उम्र सीमा तय करने के सीबीएसई के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सीबीएसई ने नीट के लिए आयु की ऊपरी सीमा तय की थी।
इस नियम के अनुसार सामान्य वर्ग के 25 साल से ज्यादा और आरक्षित वर्ग के 30 से ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं दे सकते थे।
यह भी देखें : साल में दो बार होगा NEET-JEE EXAM, परीक्षा को पारदर्शी बनाने कम्प्यूटर पर लिया जाएगा पेपर