ट्रेंडिंगवायरलव्यापार

लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा….कम्प्यूटर से भी होगा कनेक्ट

सस्ते फोन, स्मार्टफोन और ऐक्सेरीज बनाने वाली कंपनी डीटेल ने अब दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV लांच किया है। इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है।

इस टीवी का नाम Detel Dv1 है और इसमें 19 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स और पार्टनर्स BwBAdda से खरीद सकते हैं।



इस टीवी में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ कस्टमर्स को एक साल की वॉरंटी दी जाएगी। स्क्रीन रेज्योलुशन 1366&768 है और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 3,00,000:1 है। इस टीवी में इनबिल्ट गेमिंग भी है और इसे कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी देखें : VIDEO: थाने में कुदाली से दो पुलिसवालों पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

Back to top button
close