ट्रेंडिंगवायरल

ATM उपयोग करने वाले जरूर पढ़े ये खबर…मुफ्त में मिलने वाली इस सुविधा पर होने वाली है ऐसी कटौती

एटीएम कार्ड प्राय: हर किसी के पास होता है। और इसके उपयोगकर्ता में करोड़ों की संख्या में हैं। लेकिन अब बैंक इसके सेवा शुल्क में बढ़ोतरी का विचार कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राहक को हर महीने मिलने वाले मुफ्त ट्रांजेक्शन की संख्या को घटाया जा सकता है।

अभी ज्यादातर बैंक कुल मिलाकर 8 ट्रांजेक्शन मुफ्त देते हैं, जिनमें 5 अपनी बैंकों पर और 3 अन्य बैंकों पर मिलते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इनको घटाकर के कुल 3 किया जा सकता है। बैंक आपको ये सेवाएं मुफ्त देता हैं जबकि बैंकों को इस तरह की सेवाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स देना पड़ता है।

जून में राजस्व विभाग व वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्त सेवा विभाग के बीच बैठक में बैंकों ने इन सेवाओं पर टैक्स छूट देने मांग की थी। यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इसी सप्ताह इस समस्या का समाधान सामने आ सकता है।

यह भी देखे: अब ‘चेक’ डालकर भी निकाल सकेंगे ATM से पैसे… यकीन नहीं हो रहा ना…पर दो निजी बैंकों ने यहां शुरू की ये पहल…

Back to top button
close