छत्तीसगढ़सियासत

VVPAT की पर्ची से हो मतगणना…स्ट्रांग रूम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई जाए…AAP ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप की मांग…

धमतरी। आम आदमी पार्टी (आप)के धमतरी विधानसभा के विधायक प्रत्याशी शत्रुहन साहू ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए वीवी पैट की पर्ची से मतगणना की मांग की है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर धमतरी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

सौंपे गए चार सूत्रीय मांगों में वीवी पैट की पर्ची से मतगणना की जाए, चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर धमतरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, स्ट्रांग रूम की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाए,जांच पश्चात दोषी लोगों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में शत्रुहन साहू, प्रफुल बैस, संजय सिन्हा, सतवंत महिलांग, निशांत भट्ट, राहुल सोनी, हेमलाल देवांगन, खिलेश सिन्हा, गिरीश कोटपरीया, यशेश्वर साहू, कौशल प्रजापति, शेरसिंग घोघरे, रवि साहू, खिलेश्वर चौधरी, गौरव सोनी, दिब्यांशु साहू आदि हैं।

यह भी देखे: MP में वोटिंग : 1, 2 नहीं… पूरे 100 EVM खराबी की मिली शिकायतें… 

Back to top button
close