Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

MP में वोटिंग : 1, 2 नहीं… पूरे 100 EVM खराबी की मिली शिकायतें…

मध्यप्रदेश के 230 सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है। इसके साथ ही यहां 100 से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं। इनमें से 70 ईवीएम तो बदल दिए गए हैं, वहीं 30 ईवीएम को सुधारने का काम जारी है।

चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश में 100 ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं। कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की है। भोपाल में ईवीएम की खराबी पर कांग्रेस ने धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईवीएम खराब होने से वक्त बर्बाद हुआ है।

उज्जैन में दो जगह खराब ईवीएम मशीनों को बदला गया है. वहीं, अलीराजपुर में 11 वीवीपैट, बुरहानपुर में 5 वीवीपैट और 2 ईवीएम में खराबी आई है, जिन्हें बदला गया है। इंदौर, ग्वालियर के अलावा छतरपुर, महाराजपुर, भिंड और राजगढ़ विधानसभा सीट पर ईवीएम खराब हुई हैं. ईवीएम में खराबी के कारण कई जगह मतदान रोकना पड़ा. खरगौन में 3 पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर है।

यह भी देखे: मध्यप्रदेश में मतदान करा रहे तीन पीठासीन अधिकारियों को Heartattack…मौत…चुनाव आयोग ने की 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा… 

Back to top button
close