देश -विदेश

मध्य प्रदेश में मतदान करा रहे तीन पीठासीन अधिकारियों को Heartattack…मौत…चुनाव आयोग ने की 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान कराने गए तीन पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर आ रही है। गुना में एक और इंदौर में दो चुनाव आयोग के अधिकारियों की मौत हुई है। चुनाव आयोग ने तीनों मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

दीपिका बाल मंदिर, नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को सुबह 6.50 बजे अचानक हार्ट अटैक आ गया। उन्हें पास के ही शल्बी शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निशांत वरवड़े ने मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। एक अन्य पीठासीन अधिकारी जिनकी तैनाती गुना में हुई थी, उनकी भी मौत की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सोहनलाल बाथम है। बताया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया के बीच ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक चलेगी। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

यह भी देखे: हिट एंड रन केस में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के भतीजे विक्रमादित्य सिंह जूदेव बरी 

Back to top button
close