देश -विदेशवायरलसियासत

VIRAL VIDEO: CM वसुंधरा के सामने फट पड़ा चायवाला…कहा हमारी कोई नहीं सुनता…पार्टी वाले गरीबों को परेशान करते हैं…

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने एक चाय वाले के दुख दर्द बयां करने का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चाय वाला सीएम के सामने सबकी पोल खोल रहा है। इस वीडियो में सीएम वसुंधरा राजे के सामने चायवाला सरेआम सबको खरीखोटी सुना रहा है।

सीएम भी इत्मिनान से चायवाले की शिकायतें सुनती नजर आ रही हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव है। इसी सिलसिले में चुनावी दौरे पर वे निकली थी। इसी दौरान वे जब स्थानीय लोगों के बीच पहुंची तो एक व्यक्ति चाय लेकर आया और अपनी व्यथा बताने लगा।

वीडियो में चायवाला 15 सौ रुपए की बात कर रहा है और कह रहा है कि बीजेपी के कुछ लोगों ने परेशान कर दिया। कोई नहीं सुनता, सरपंच भी नहीं सुनते। मुख्यमंत्री ने कहा मंत्रीजी को बोलो, तो चाय वाले ने कहा, मैं कह-कहकर थक गया। गरीबों की कोई नहीं सुनता।

ये देखों ये मुझे अगुंली-अगुंली करके कह रहे हैं कि कुछ मत कहो। चायवाले की चाय पीते हुए सीएम वसुंधरा ने उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी। चायवाला ने कहा कि जो बात है वह कह रहा हूं, सच्ची है।

यह भी देखे: कांग्रेस की घोषणा…चर्च और मस्जिदों को मुफ्त बिजली! …इमाम-मोअज्जिनों छह हजार रुपए महीना वेतन…ईसाइयों को ST का दर्जा, दो बेडरूम का घर, बच्चों को मुफ्त शिक्षा 

Back to top button
close