यूथवायरल

9 साल में भी नहीं कर सका Engineering Pass… लगाई दया याचिका… तो कोर्ट ने लगाई फटकार…कहा-देश पर दया करो…

9 साल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपनी लंबित 17 कंपार्टमेंट पास करने दया याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट खारिज कर दिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र के 2009 बैच का एक छात्र 9 साल बाद भी डिग्री हासिल नहीं कर पाया तो उसने हाईकोर्ट में दया याचिका दायर कर दी।

कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए इंजीनियरिंग छात्र को ही जमकर फटकार लगा दी। कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने के लिए वक्त मांग रहे छात्र को कोर्ट ने कहा कि हमसे दया की अपील मत करो और बस देश पर दया करो और इंजीनियर मत बनो।

बता दें कि छात्र को परीक्षा पास करने के लिए चार साल का वक्त दिया गया था, लेकिन वो सफल नहीं हुआ। साथ ही कोर्ट ने कहा कि उन लोगों के लिए कोई दया नहीं है, जो देश के संसाधनों का दुरुपयोग करते हैं.

कोर्ट का कहना है कि क्या उसे अंदाजा भी है कि जिस एक सीट को उसने चार साल तक व्यर्थ किया उस पर सरकार का कितना पैसा खर्च हुआ होगा। यह पैसा उसके द्वारा दी गई फीस से कई गुना ज्यादा है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि उनका समय बर्बाद ना करके देश और कोर्ट का समय खराब ना करे।

यह भी देखे: बस-कार में जबरदस्त टक्कर, कार चालक बुरी तरह घायल 

Back to top button
close