ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई ‘कालका एक्सप्रेस’ की एक बोगी… 8 गंभीर

कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। कुरुक्षेत्र जिले के गांव धीरपुर के नजदीक बने फाटक पर मंगलवार सुबह कालका-हावड़ा ट्रेन अपनी स्पीड पर थी कि अचानक आखिरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। देखते ही देखते बोगी आग का गोला बन गई।

बोगी में बैठे लोग चीखने चिल्लाने लगे, पर किसी ने हिम्मत करके चेन खींच दी। जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, लोग बोगी से कूद कर इधर उधर भागने लगे। हालत देखकर अन्य बोगियों के लोग उतर आए और आग का गोला बनी बोगी से लोगों को उतारने लगे।

कई लोग बेहोश हो चुके थे, जिन्हें आनन फानन में नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। प्राथमिक जांच के बाद आठ लोगों की हालत नाजुक बताई गई। आठों लोग एक ही परिवार के हैं।

वहीं हादसे के बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई। डीआरएम ने अभी तक आगजनी के कारणों की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया कि आगजनी के कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद किया जाएगा।

यह भी देखे: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बिलासपुर-कोरबा-रायगढ़ के बीच 7-8 दिसंबर नहीं चलेगी ये ट्रेनें 

Back to top button
close