छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बिलासपुर-कोरबा-रायगढ़ के बीच 7-8 दिसंबर नहीं चलेगी ये ट्रेनें

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने बिलासपुर-गतौरा रेलवे स्टेशन के बीच 7-8 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 से अधिक यात्री टे्रनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि 7 और 8 दिसंबर को बिलासपुर और इससे लगे गतौरा रेलवे स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते 7 दिसंबर को रायगढ़ से छूटने वाली बिलासपुर-रायगढ़ मेमू लोकल,

बिलासपुर से छूटने वाली रायगढ़ मेमू, गेवरारोड-बिलासपुर मेमू और बिलासपुर-गेवरारोड के मध्य अप और डाउन में चलने वाली 5 लोकल ट्रेनें, झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर 7 एवं 8 दिसंबर को, रायपुर-गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर केवल बिलासपुर तक चलेगी। यह टे्रन गेवरारोड रेलवे स्टेशन और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

इन टे्रनों के रद्द होने से गेवरारोड, कोरबा, चांपा, जांजगीर, बिलासपुर और रायगढ़ के साथ ही झारसुगुड़ा से बिलासपुर के मध्य दैनिक यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी। ज्ञात हो कि बिलासपुर से रायगढ़ और बिलासपुर से कोरबा के मध्य हजारों कर्मचारी आना-जाना करते हैं।

इसी तरह रायगढ़ रूट पर रहने वाले यात्री इन्हीं टे्रनों के सहारे बिलासपुर तक पहुंचते थे। दो दिनों तक इन टे्रनों के रद्द होने से मुसाफिरों के पास केवल एक्सप्रेस और मेल टे्रनों का ही सहारा बचा है।

यह भी देखे: PAN CARD में होने वाला है दो महत्वपूर्ण बदलाव…दिसंबर से लागू होंगे… 

Back to top button
close