छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: बीमार शावक का उपचार जारी… ठीक होने के बाद झुण्ड में छोड़ा जाएगा… नदी पार नहीं करा पाए तो छोड़कर चला गया दल…

रायपुर। हाथियों का दल महानदी को पार कर कुकेराडीह में जेरा डाल रखा है। हाथियों का दल अपने साथ बीमार शावक को नहीं ले जा पाए। हाथियों ने दो दिनों तक बीमार शावक को ले जाने की काफी कोशिश की बच्चा कमजोर होने के कारण नदी पार नहीं कर पाया।

वन विभाग की टीम बीमार शावक को महासमुंद पासिद के जंगल में इलाज के लिए लेकर आए हैं। डॉ. जय किशोर जडिय़ा इलाज कर रहे हैं। शावक के ठीक होने के बाद उसे हाथियों के झुण्ड में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी।



हाथियों के दल को दो दिनों तक चपरीद में डेरा डाल रखा था। रविवार को सुबह दल ने नदी को पार कर लिया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बीमार शावक को महासमुंद पासिद के जंगल लेकर आए और उपचार शुरू किया।

इस समय हाथियों का दल कुकेराडीह के जंगल में डेरा डाल रखा है। चपरीद से जैसे ही हाथियों के दल ने महानदी को पार किया आस-पास के ग्रामीण हाथी के बच्चे के साथ खेलने लगे। वे बच्चे के साथ मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बना रहे थे।

यह भी देखें : VIDEO: आरंग में हाथियों का दल… हाथी का एक बच्चा घायल… चल रहा इलाज

Back to top button
close