Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: आरंग में हाथियों का दल… हाथी का एक बच्चा घायल… चल रहा इलाज

रायपुर। राजधानी से 35 किलोमीटर दूर आरंग में महानदी में हाथियों का एक दल मौजूद है। समाचार प्राप्त होने तक हाथियों का ये दल नदी में ही है, जबकि घायल एक हाथी के बच्चे का इलाज किया जा रहा है। डॉ. जे.पी. जडिय़ा और उनकी टीम इलाज करने पहुंची है। वहीं नया रायपुर रेंज के डीएफओ का कहना है कि नदी पार करने की संभावना ज्यादा नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सिरपुर और महासमुंद के जंगलों में हाथियों का दल देखे जाने की जानकारी मिलती रही है। आरंग में महानदी के पास हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।

यह भी देखें : कोंडागांव : युवती को अकेली देख बिगड़ी युवक की नीयत…पानी मांगने के बहाने घुस आया घर में और करने लगा ऐसा गंदी हरकत 

Back to top button
close