
कोण्डागांव। सिटी कोतवाली अंतर्गत छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी अनुसार, बड़ेभिरावंड निवासी धनेश्वर देवांगन ने 22 नवंबर की सुबह अपने ही गांव की एक युवती को घर पर अकेले देखा। इस युवती पर धनेश्वर पहले से ही बुरी नजर रखे हुए था, और 22 नवंबर की सुबह उसे उसके घर पर अकेले होने से मौका मिल गया।
इसके बाद धनेश्वर ने गांव की युवती के घर पहुंच उसे पीने के लिए पानी मांगा और घर पर घुस कर छेड़छाड़ करने लगा। अपने साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करते हुए युवती ने शोर मचाया, जिससें डर कर धनेश्वर मौके से फरार हो गया। घटना से आहत युवती ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 354 आईपीसी कायम कर फरार युवक धनेश्वर की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी देखें : जानलेवा सेल्फी के बाद किन्नरों की अश्लील हरकतों से सुर्खियां बटोर रहा ये ब्रिज…वीडियो वायरल