छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ की सियासी समीक्षा… भूपेश-ताम्रध्वज दिल्ली पहुंचे… 90 सीटों की रिपोर्ट साथ लेकर गए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासी समीक्षा दिल्ली में हो रही है। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और सांसद ताम्रध्वज साहू को दिल्ली तलब किया है। दोनों नेता 90 सीटों की रिपोर्ट अपने साथ लेकर शनिवार शाम दिल्ली पहुंच गए।

प्रदेश में 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। मतदान प्रतिशत को देखते हुए कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दल के नेता अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।
मतदान खत्म होते ही कांग्रेस ने बैठक कर 90 सीटों की समीक्षा की और अपनी जीत-हार की रिपोर्ट तैयार की है।



रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है और सरकार बना रही है। इस बीच दिल्ली से बुलावा आ गया। दूसरे दिन ही भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंच गए। कांग्रेस अपनी मजबूत और कमजोर सीटों की रिपोर्ट पुनिया को बताएंगे।

कांग्रेस के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं। उनका कहना है किसानों की कर्ज माफी और बिजली बिल आधा करने की घोषणा कांग्रेस के पक्ष में काम कर गई है। इन सबके बीच बघेल को अचानक दिल्ली बुलाए जाने से एक बार भी चर्चा तेज हो गई है कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस का मुखिया कौन होगा।

यह भी देखें : CD कांड : चुनाव छोडक़र पेशी में पहुंचे भूपेश बघेल…

Back to top button
close