Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

CD कांड : चुनाव छोडक़र पेशी में पहुंचे भूपेश बघेल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड मामले की पेशी के लिए आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल सीबीआई की अदालत में उपस्थित हुए। सीडी कांड के आरोपी विनोद वर्मा भी सीबीआई कोर्ट में पहुंचे थे।

वहीं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज प्रथम चरण के तहत 18 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण के लिए यहां 20 नवंबर को मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था।

बाद में इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था। सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

मामले को तूल पकड़ता देख राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की। इस बीच सेक्स सीडी कांड से जुड़े रिंकू खनूजा नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

रिंकू खनूजा की मौत के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा। अब करीब एक साल बाद बघेल को सीबीआई अदालत ने समन भेजा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल सितंबर महीने में ही सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश हुए थे।

यह भी देखें : नक्सल विस्फोट से मतदाताओं में दहशत…बीजापुर-सुकमा में IED बरामद…

Back to top button
close