ट्रेंडिंगयूथवायरल

सीबीएसई : पेपर लीक के बाद होगा बड़ा बदलाव…अब स्कूलों में ऐसे आएगा प्रश्नपत्र

सीबीएसई 2018-19 बोर्ड परीक्षा में स्कूलों को कुछ विषयों के प्रश्न पत्र ऑनलाइन मुहैया कराएगा। हालांकि अभी यह प्रयोग के तौर पर किया जाएगा, यदि सफल रहा तो इस नियम को सभी विषयों में लागू कर दिया जाएगा। गत बोर्ड परीक्षा में इंटर अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने की घटना से सबक लेते हुए बोर्ड ने यह बड़ा बदलाव किया है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। त्रिपाठी ने बताया कि व्यावसायिक और कुछ ऐसे विषय जिनमे परीक्षार्थियों की संख्या कम है, उनके प्रश्न पत्र स्कूलों को ऑनलाइन भेजे जाएंगे। स्कूल प्रशासन उन प्रश्न पत्रों की प्रिंट कॉपी निकालकर परीक्षा कराएगा।

Back to top button