छत्तीसगढ़स्लाइडर

घर बैठे स्ट्रांग रूम की निगरानी…मोबाइल में App Download कर देख सकेंगे Minute-to-Minute की स्थिति…

रायपुर। इस बार स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के लिए प्रत्याशी एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम तक जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे इसकी निगरानी कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्याशियों को एक स्पेशल ऐप की सुविधा दी गई है। प्रत्याशी और एजेंट अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कहीं भी से वहां की स्थिति देख सकते हैं।

अब तक एजेंट स्ट्रांग रूम के आसपास 24 घंटे निगरानी करते थे। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी से नियमानुसार अनुमति लेना आवश्यक है। अभी यह सुविधा प्रत्याशी और एजेंट के अलावा रिटर्निंग अधिकारी और ऑब्जर्वर को ही मिलेगी।


एजेंट स्ट्रांग रूम के सामने बनाए गए कक्ष में अब भी मौजूद रहकर निगरानी कर सकते हैं। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति लेनी होगी। रायपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने कक्ष में रहकर स्ट्रांग रूम की निगरानी की अनुमति मांगी है। रायपुर में केवल यह सुविधा रिटर्निंग अधिकारी के पास ही है। इस ऐप को डाउनलोड करने के सिस्टम की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी के पास गोपनीय है।

यह भी देखे : अंबेडकर अस्पताल में सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी जल्द..थर्ड जेंडर बन सकेंगे महिला या पुरुष…4 ने कराया रजिस्ट्रेशन 

Back to top button
close