यूथवायरल

इंजीनियरिंग छात्रा के सामने सफाई कर्मी ने की गंदी हरकत…डायरेक्टर से की शिकायत तो मिला ऐसा जवाब… वो छोटे कपड़े पहनती है…छात्र उतर आए सडक़ों पर…

चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में एक सफाई कर्मी ने छात्रा के सामने गंदी हरकत कर दी। इसकी शिकायत जब डायरेक्टर से की गई तो उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो उत्तर भारतीय है और छोटे कपड़े पहनती है।

इसके खिलाफ चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी के कैंपस में गुरुवार रात सैकड़ों छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर उतर आए। वहीं एसआरएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संदीप संचेती ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने आरोपों की जांच करने की बात कही है।


वहीं, प्रोटेस्ट में शामिल हुए छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की दूसरे साल की छात्रा के सामने एक सफाई कर्मचारी ने गंदी हरकत की। उसने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं, छात्रों का आरोप यह भी है कि वॉर्डन भी इस मामले से पीछे हटते दिखे।

यहां तक कि उन्होंने छात्रों से इस बारे में किसी से कुछ जिक्र नहीं करने की भी बात कही। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, छात्रों के प्रदर्शन की खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी देखे : कुछ जगह हो सकता है दोबारा मतदान….मॉकपोल के वोटों को डिलीट नहीं किया गया…आयोग ने शुरू की जांच… 

Back to top button
close