छत्तीसगढ़

पूर्व भाजपा विधायक के यहां छापा

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के आवास व ऑफिस पर रायपुर की आयकर टीम ने छापा मारा है। बुधवार सुबह से ही टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। विजय अग्रवाल के आवास व ऑफिस के बाहर पुलिस को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। छापे की कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि स्थानीय अधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम को वहां से करोड़ों की अघोषित आय मिल सकती है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी।

Back to top button
close