देश -विदेश

बेरोजगारी से परेशान 4 दोस्तों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग… 3 की मौत…1 घायल…2 ने अंतिम समय में फैसला बदल दिया…

अलवर। राजस्थान में नौकरी नहीं मिलने से हताश 4 युवकों ने जान देने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए। इनमें से 3 की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक आत्महत्या करने जा रहे युवकों ने कहा कि नौकरी लगेगी नहीं, तो फिर जीवित रह कर क्या करेंगे।

अलवर शहर में बुधवार को 6 दोस्तों ने नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर जान देने की योजना बनाई। इसके बाद चार लोग शहर के एफसीआई गोदाम के पास ट्रेन के आगे कूद गए। इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाकी दो दोस्तों ने अंतिम समय में आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदने का फैसला बदल दिया, जिसके चलते उनकी जान बच गई।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले सभी का कहना था कि नौकरी तो लगेगी नहीं, जिसके चलते जिंदगी गुजारना मुश्किल है। ऐसे में जीवित रह कर क्या करेंगे? पुलिस इन दोनों से अभी पूछताछ कर रही है। आत्महत्या करने वाले युवकों में से एक सत्यनारायण मीणा ने घटना से कुछ घंटे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर हत्या का वीडियो- ‘माही द किलर’ को अपलोड किया था। इस वीडियो में युवक की हत्या का दृश्य है।

एसपी राजेंद्र सिंह के मुताबिक रानी के बालो को कलां निवासी मनोज मीणा, बुचीपुरी निवासी सत्य नारायण मीणा, बरेला निवासी राज मीणा, टोडाभीम के खेड़ी निवासी अभिषेक मीणा सूबे के अलवर में पढ़ाई कर रहे थे।

ये चारों दोस्त अपने दो अन्य दोस्त संतोष मीणा और राहुल मीणा के साथ मिलकर जिले के श्याम रेलवे ट्रैक के पास बैठकर बातें कर रहे थे। इस दौरान इन सभी 6 दोस्तों के दिमाग में यह बात आई कि बिना नौकरी के जिंदगी गुजारना मुश्किल है। लिहाजा मौत को गले लगा लेना अच्छा है। इसके बाद 4 दोस्तों ने ट्रेन के सामने कूद गए।

यह भी देखे : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग… लोकसभा के साथ हो सकते हैं चुनाव… राज्यपाल ने बताया कारण… 

Back to top button
close