Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा 77,266 नए COVID-19 केस… कोरोनावायरस से 1,057 की मौत…

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 8.31 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,87,500 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 77,266 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.



इस दौरान देश में 1,057 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 61,529 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.57 प्रतिशत है. 26 अगस्त को 9,24,998 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Back to top button
close