छत्तीसगढ़सियासत

मतदान खत्म होने ही वाला था कि हो गया विवाद…फोर्स बुलाना पड़ा…दल को बंधक बना नारेबाजी…

सीपत। मस्तूूरी विधानसभा में मतदान के अंतिम समय में टीआई और एक बूथ एजेंट के बीच वाद-विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ लिया कि ग्रामीण नारेबाजी करने लगे और मतदान दल को बंधक बना लिया। मामला गरमाता देख अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ा। बड़े अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया तब मामला शांति हुआ।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिन्डाडीह कर बूथ क्रमांक 40 में मतदान के अंतिम समय में सीपत टीआई श्यामकुमार सिदार के द्वारा बसपा के एजेंट राजेश कुमार राज से वाद-विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने टीआई के विरोध में नारेबाजी करने लगे और मतदान दल को 9.30 बजे तक रोके रखा।

स्थिति को देखते हुए वहां पर फोर्स को बुलाया गया और देखते ही देखते पोलिंग बूथ के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर सिटी एडीशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी और सीपत नायब तहसीलदार राजकुमार साहू पहुंचे और लोगों को समझाया और माहौल को शांत कराया।

सीपत टीआई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन दिया उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। जब तक रात 10 बज हुका था। इस दौरान कांग्रेस के राजेन्द्र धीवर, बसपा के मनोज खरे, भाजपा के अभिलेश यादव, सरपंच हिन्दादिह तामेश्वर श्रीवास की उपस्थिति थे।

यह भी देखे : मतदान के बाद अब कयास का दौर शुरू…चाय की दुकान से लेकर दफ्तरों तक सियासी चर्चा…भाजपा-कांग्रेस के साथ जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन ने किया बहुमत का दावा… 

Back to top button
close