छत्तीसगढ़सियासत

लोकतंत्र के महोत्सव में दिखा लोगों का उत्साह, सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया की परम्परा को किया मजबूत… धमरलाला कौशिक

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में सबने उत्साह से हिस्सा लेकर सबले बढिय़ा छत्तीसगढिय़ा की परम्परा को मजबूत किया हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें अपार समर्थन दिया हैं।

चौथी बार जन आशीर्वाद से भाजपा की सरकार प्रदेश में बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों को लगातार छू रहा है और एक बार सबके समर्थन से छत्तीसगढ़ समग्र विकास के लिए नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरा करने जनता ने हमें व्यापक जनमत दिया हैं और हम विशाल विजय की ओर हैं।



कौशिक ने कहा कि पार्टी के दैव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने जिस अनुशासन और संयम के साथ इस पावन यज्ञ में भाग लिया है, इससे भारतीय जनता पार्टी को गर्व है। मतदान कार्य को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए पुलिस, प्रशासन, मतदान कर्मियों व मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी देखें : VIDEO, फर्जी वोटिंग की शिकायत… बूथ से धक्का देकर निकाला सभापति प्रफुल को… राम नगर में बूथ के बाहर गरमाया माहौल… 

Back to top button