VIDEO, फर्जी वोटिंग की शिकायत… बूथ से धक्का देकर निकाला सभापति प्रफुल को… राम नगर में बूथ के बाहर गरमाया माहौल…

रायपुर। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत राम नगर में आने वाले बैठ क्रमांक 123 में एक महिला के फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया है। नगर निगम के सभपति प्रफुल विश्वकर्मा इस बात की जानकारी लेने के लिए बूथ में पहुंचे थे, वहां मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी के पीठ पर प्रफुल विश्वकर्मा ने हाथ मारा। उसके बाद अचानक माहौल बिगड़ गया।
उक्त पुलिसकर्मी ने बूथ में विवाद करने की बात कहते हुए प्रफुल विश्वकर्मा को धक्का दे दिया। उसके बाद माहौल और बिगड़ गया। इसी दौरान कांग्रेसी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए जिससे राम नगर के आंगनवाड़ी केंद्र में स्थापित बूथ के बहार माहौल गरमा गया है।
लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने वहां अतिरिक्त फोर्स मंगाई है। मतदान केंद्र के बाहर मौजूद आर ए एफ के जवान भी हालात को काबू करने की कोशिश कर रहें है। ऐसी जानकारी मिली है की उन्होंने भीड़ को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया है।
इस बीच निर्वाचन आयोग ने कहा है की किसी भी स्थिति में किसी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। आयोग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
यह भी देखे : पुलिस के हाथ में भाजपा का Dummy EVM देख बौराए कांग्रेसी…हंगामा