छत्तीसगढ़

प्राइवेट कंपनी के CA को सरकारी कर्मचारी बता मतदान से किया वंचित…बूथ से बैरंग लौटना पड़ा…

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की गलती के कारण एक वोटर को मतदान से वंचित होना पड़ा। उसे बगैर वोट डाले ही मतदान केन्द्र से वापस जाना पड़ा। योगेंद्र शुक्ला प्राइवेट कंपनी में चार्टेड अकाउंटेंड हैं। मतदाता सूची में उसे सरकारी कर्मचारी बताकर बैलेट पोस्टल (बीपी) कर मतदान से वंचित कर दिया गया है।

रायपुर ग्रामीण के मतदान केंद्र 126 शासकीय प्राथमिक शाला दलदल सिवनी में वह वोट देने पहुंचा था, लेकिन उसे वहां से बैरंग ही लौटना पड़ा।

यह भी देखे : पुलिस के हाथ में भाजपा का Dummy EVM देख बौराए कांग्रेसी…हंगामा 

Back to top button
close