Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: कांग्रेेसी चुनाव आयोग में बैठे धरने पर…पुनिया को नहीं मिली इजाजत… CM के साथ अनिल जैन-सौदान सिंह कर रहे बैठक…

रायपुर। भाजपा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी निर्वाचन आयोग में धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा द्वारा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। भाजपा मतदाताओं को शराब का प्रलोभन दे रही है। साथ ही अमित शाह की रैली को बगैर अनुमति के कई मार्गों पर घुुमाया गया है।

कांग्रेसियों का कहना है कि उनकी शिकाय पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं हो रही है। भाजपा द्वारा लगातार फेक न्यूज को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। नियम के अनुसार कोई भी बाहरी मतदाता चुनाव क्षेत्र में उपस्थित नहीं हो सकता है। इसके बावजूद भाजपा प्रभारी अनिल जैन, सौदान सिंह सभी रायपुर में मौजूद हैं और भाजपा कार्यालय में सीएम रमन सिंह के साथ बैठक में मशगूल हैं।



कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के रहने के लिए अनुमति मांगी थी। साथ ही श्री पुनिया ने स्वयं भी आवेदन किया था, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, किरणमयी नायक, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित सैकड़ों कांग्रेसी इन सब बातों का विरोध करते हुए आयोग पहुंचे हैं। उन्होंने आयोग परिसर में धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि आयोग को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।


यह भी देखें : BREAKING: राजधानी में CRPF जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या की… चुनाव ड्यूटी में आया था… 

Back to top button
close