
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराने इस बार निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी की है। इसके तहत कल द्वितीय चरण के मतदान में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतत निगाह रखने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकॉस्टिंग कराया जाएगा।
भारत निर्वाचन आायोग ने चिन्हांकित मतदान केन्द्रों के लिए सी-टॉप्स साफ्टवेयर और वेबकास्टिंग कीट पहले से ही भेज दिया था, जिसका कल वितरण किया गया। आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वेबकास्ट के लिए बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक सहित रायपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 167 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में वेब कैमरा लगाया जा रहा है।
इसके लिए कोलकाता से आई तकनीकी टीम को पूरी कीट देकर संबंधित मतदान केन्द्र रवाना कर दिया गया है। वेबकास्ट कल 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वेबकास्ट के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर मतदान की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
मतदान दल से रहेगा सतत संपर्क
पहली बार मतदान दल से सीधा संपर्क बनाए रखने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा चिप्स के माध्यम से सी-टॉप्स साफ्टवेयर तैयार कराया गया है। इसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकाारी और पीठासीन अधिकारी पूरे संपर्क में रहेंगे।
मतदान दल के रवानगी से लेकर मतदान केन्द्र पहुंचने, मॉक पोल पूरा करने, मतदान के हर दो घंटे में मतदाान का प्रतिशत महिला, पुरुष की संख्या सहित तथा मतदान समाप्त होने की पूरी जानकारी इस साफ्टवेयर के द्वारा मिलती रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति में भी इससे जानकारी भेजी जा सकती है।