छत्तीसगढ़

सामाजिक भावनाएं भड़काने की कोशिश…भाजपा जुटी अफवाहें फैलाने में…चुनाव आयोग से कांग्रेस ने किया योगेश साहू को गिरफ्तार करने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव हार रही भाजपा अब अपने असली रूप में आ गई है और फेक न्यूज के जरिए समाज में वैमन्यस्यता फैलाने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की छवि धूमिल करने का षडयंत्र कर रही है। योगेश साहू छत्तीसगढिय़ा नाम के एक व्यक्ति ने टेलीविजऩ चैनल आईबीसी 24 के स्क्रीन शॉट की फोटोशॉप फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश की है। आईबीसी 24 टेलीविजऩ चैनल ने शाम साढ़े सात बजे के अपने न्यूज बुलेटिन में इसका खंडन भी किया है और कहा है कि न तो चैनल ने ऐसी कोई खबर चलाई है और न ही उसके पास ऐसी कोई खबर है।

योगेश छत्तीसगढिय़ा रायपुर के खमतराई का रहने वाला है और उसके फेसबुक प्रोफाइल से स्पष्ट है कि यह व्यक्ति भाजपा समर्थक है। उसके फ ोटोशॉप की गई तस्वीर को जितेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट किया है। इस जितेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद फॉलो करते हैं। कांग्रेस ने आज शाम चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है और योगेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी ने जितेंद्र सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

उधर पाटन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार पटेल भी पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंचे हैं। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चुनाव में अपनी अवश्यंभावी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने चिरपरिचित हथकंडे अपनाने पर उतर आई है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता के कंधे का उपयोग करके सामाजिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसे घृणित कृत्य के लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटना के दोहराव न हो इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी देखे : बादल बोले… कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की…भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, मानवाधिकार, CBI को कमजोर किया…

Back to top button
close