
रायपुर। राज्य में द्वितीय चरण के मतदान के ठीक पूर्व जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आज शाम 5 बजे से जिले की समस्त शराब दुकानें, बार रेस्टोरेंट, बार क्लब, शराब गोदाम आदि सील कर दी जाएगी। शराब दुकानें ब सीधे मतदान समाप्ति के बाद ही खुलेंगी।
शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आशय का निर्देश पहले से ही जारी कर दिया था। इधर आज शाम 5 बजे से शराब दुकानों के बंद होने की जानकारी मिलते ही मदिराप्रेमियों की भीड़ शराब दुकानों में टूट पड़ी है। शहर के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों में शराब लेने लोगों का हुजूम टूट पड़ा है।
आज सुबह शहर के शराब दुकानों के बाहर भीड़ लाइन लगाकर खड़ी रही। जैसे ही शराब दुकानें खुली, लोग शराब लेने के लिए टूट पड़े। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शहर के सभी बीयर-वाइन बार, मदिरा बॉटलिंग प्लांट, शराब भंडारगृह आदि को शाम 5 बजे से सील कर दिया जाएगा। शराब दुकानें और भंडारगृह अब सीधे मतदान समाप्ति के पश्चात ही खुलेंगी।
यह भी देखे : स्कूटी में ले जा रहे थे 220 पाव शराब… पुलिस ने पकड़ा