
रायपुर। स्कूटी से शराब लेकर जाते समय दो युवकों को पुलिस ने 220 पाव अंगे्रजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमित सोनी 23 वर्ष पिता शिशू सोनी उत्कल नगर सिविल लाईन निवासी व एक अन्य 01 युवक को कमला तिवारी नर्सिग होम पास दो युवक एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-एलएन/9687 से बैग में 220 पाव अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे। सिविल लाईन थाना पुलिस ने शनिवार को जांच के दौरान उनके पास से 220 पाव अंग्रेजी शराब मिलने पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।