छत्तीसगढ़

गुण्डरदेही विधानसभा में 500 पेटी शराब पकड़ाया…

बालोद। दूसरे चरण के मतदान की तारीख करीब आते ही उडऩदस्ते की टीम जांच अभियान तेज कर दी है। टीम शहर के साथ ही आउटरों में वाहनों की लगातार जांच कर रही है। इस दौरान टीम को वाहनों से शराब मिल रही है। टीम ने बालोद के गुण्डरदेही विधानसभा में 500 पेटी शराब जब्त की है।


उडनदस्ते की टीम शुक्रवार रात को वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक वाहन से शराब की लगभग 500 पेटियां मिली। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। गुण्डरदेही विधायक व जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राय ने शराब बांटने का आरोप बीजेपी प्रत्याशी दीपक साहू पर लगाया है। श्री राय ने कहा बीजेपी लोगों को शराब बांटकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है।

यह भी देखे :  सिद्धू का प्रधानमंत्री पर हमला…मोदी के वायदे आम आदमी के लिए जहर बन गई…बाताएं ब्लैक मनी कब लाएंगे… 

Back to top button
close