क्राइमवायरल

देखें वीडियो, चोरी-अपहरण, बाबाओं की बेहरमी से पिटाई !

असम में एक फर्जी बाबा को पीटने और वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़, दो कथित बाबाओं के साथ बुरी तरह पीटते हुए दिख रही है। पब्लिक के बीच फंसे बाबा खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बेगुनाह है। लोगों को कहना है कि बाबा चोरी जैसी घटना के आरोपी है। यह मामला असम के कामरूप जिले के बिजय नगर का है। बाबाओं पर आरोप है कि उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति के घर में चोरी की है और बच्चों के अपहरण का भी प्रयास किया। मामले की खुलासा होने के बाद बाबा भागने की फिराक में थे, लेकिन लोगों के हत्थे चढ़ गए।





Back to top button
close