टेक्नोलॉजीयूथवायरल

जल्द आ रहें है NOKIA के 3 नए Smartphone, इस तारीख को होंगे लॉन्च…

Nokia के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने 2018 में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हालांकि कंपनी ने एक और हार्डवेयर इवेंट की घोषणा की है। यह इवेंट 5 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है।

HMD ग्लोबल के जूहो सरविकास ने #ExpectMore इवेंट के बारे में जानकारी दी है। इस इवेंट में कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन के नामों का खुलासा नहीं किया है।



Nokia लॉन्च कर सकती है ये मोबाइल फोन
खबरें ऐसी हैं कि कंपनी इस इवेंट में Nokia 8.1, Nokia 2.1 Plus और Nokia 9 लॉन्च कर सकती है। HMD ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर सरविकास ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लॉन्च इवेंट की पुष्टि की है। उन्होंने #ExpectMore कैप्शन के साथ एक टीजर इमेज भी पोस्ट की है।

सरविकास ने जो इमेज पोस्ट की है, उससे संकेत मिलता है कि दो स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच होगा। पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द लॉन्च होने वाले Nokia 8.1 में नॉच होगा। इसके अलावा, Nokia 7.1 Plus को भी अभी ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है।

यह भी देखे : शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी… 2 एक्टिवा जप्त, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार 

Back to top button
close